Search

गढ़वा : किसानों को मिल रहा सम्मान : रामलला दुबे

Garhwa : गढ़वा जिले के कांडी प्रखण्ड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को एक साथ दस हजार करोड़ रुपये खाते में दिये जाने का सीधा प्रसारण कांडी प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देखा व सुना. किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलला दुबे के नेतृत्व में किसानों ने कार्यक्रम को देखा व प्रधानमंत्री को बधाई दी. इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलला दुबे ने कहा कि किसानों के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री समर्पित हैं.

फसल लगाने के समय किसानों के खाते में सीधा पैसा आता है

कहा कि देश के प्रधानमंत्री ही किसानों के सच्चे हितैषी हैं और किसानों के दर्द को समझते हैं. आज के समय में मात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिनके द्वारा किसानों की सम्मान में करोड़ों रुपये सीधे खाते में भेजा जा रहा है, जिससे कि किसान अपनी खेती को और बढ़ावा दे सकें. मौके पर शशि रंजन दूबे, भोला मेहता, राजेंद्र पाण्डेय, राजू कुमार, सरकराज मेहता सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – गढ़वा:">https://lagatar.in/garhwa-crowd-gathered-on-new-year-at-sathbahini-jharna-shrine-people-worshiped-and-had-fun/">गढ़वा:

साथबाहिनी झरना तीर्थ में नववर्ष पर उमड़ी भीड़, लोगों ने पूजा-अर्चना और मस्ती की
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp