Garhwa: देश में किसानों को खेती के साथ ही ऊर्जा संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इसी के तहत भवनाथपुर प्रखंड परिसर के कृषि कार्यालय में किसानों व कृषक मित्रों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम झारखंड नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी ब्रेडा के द्वारा किया गया. कृषि क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण पर कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि पदाधिकारी राजगीर राम व ज्रेडा के ट्रेनर चंदन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रशिक्षण में कृषक मित्रों और किसानों व अन्य लोगों को जल संरक्षण, बिजली संरक्षण करने को लेकर विशेष रूप से जानकारी दी गई. ज्रेडा के द्वारा सोलर पंप सेट, ऊर्जा उपलब्ध कराने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया. ट्रेनर ने कहा कि बहुत लोग फर्जी तरीके से ज्रेडा के नाम से कॉल कर भ्रमित कर पैसे मांगते हैं. ऐसे फर्जी लोगों की पहचान करने की जरूरत है. प्रशिक्षण में कृषक मित्र सुनील राउत, सुनील पासवान, दीपक जायसवाल, पंचम साह, अनुज पाठक, शंभू सिंह, महेंद्र पासवान, सिकंदर साह, राम बाबू साह, गोपाल उरांव, योगेश्वर भगत सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – टीएमसी">https://lagatar.in/tmc-mp-kalyan-banerjee-and-kirti-azad-clashed-bjp-shared-whatsapp-chat-mention-of-versatile-international-lady/">टीएमसी
सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद भिड़े, भाजपा ने शेयर किया व्हाट्सएप चैट, वर्सेटाइल इंटरनेशनल लेडी का जिक्र
गढ़वा: किसानों को मिला ऊर्जा संरक्षण का प्रशिक्षण

Leave a Comment