Garhwa : जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां मेराल थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपनी अविवाहित नाबालिग बेटी और उसके एक दिन के नवजात शिशु की निर्मम हत्या दी. इसके बाद दोनों के शवों को जमीन पर दफना दिया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पिता ने बीते 3 अक्टूबर 2025 को अपनी नाबालिग बेटी और उसके नवजात की हत्या कर दोनों के शवों को नदी के किनारे दफना दिया था. हत्या की यह वारदात तब सामने आई, जब मृतका के प्रेमी ने मेराल थाना में लिखित आवेदन दिया.
प्रेमी को गुप्त जानकारी मिली थी कि उसकी प्रेमिका (नाबालिग बेटी) और उसके नवजात की हत्या की साजिश रची जा रही है. नाबालिग अविवाहित लड़की ने 2 अक्टूबर को एक बालक को जन्म दिया था. उसके प्रेमी को इसकी जानकारी हो गई थी.
बताया जाता है कि इससे पहले आरोपी पिता ने अपनी नाबालिग बेटी के प्रेमी पर उसे बहला-फुसलाकर विवाह का वादा कर शारीरिक शोषण करने के आरोप में जेल भिजवाया था. वह एक सप्ताह पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था.
प्रेमी के आवेदन और सूचना को गंभीरता से लेते हुए मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत दल-बल के साथ गांव पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment