Search

गढ़वा : ट्रक और कमांडर जीप में भीषण टक्कर, 6 लोग घायल

Garhwa :  रंका थाना क्षेत्र के एनएच 343 में बीती रात सड़क हादसा हो गया. यहां गढ़वा-अंबिकापुर मार्ग के भादुवा घाटी में एक ट्रक और कमांडर डीप के बीच में भीषण टक्कर हो गयी. जिससे 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. सोनदाग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि हेमंत कुमार पासवान, झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा अध्यक्ष दीपक कुमार सोनी और हुरदाग के ग्रामीणों ने सहयोग किया. (पढ़ें, NIA">https://lagatar.in/nia-interrogates-notorious-maoist-commander-nagendra/">NIA

ने कुख्यात माओवादी कमांडर नागेंद्र से पूछताछ की)

कमांडर जीप के परखच्चे उड़े

घटना के संबंध में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि कमांडर जीप मरीज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका आ रही थी. इसी क्रम में भदुवा घाटी में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने कमांडर को टक्कर मार दी. जिससे उसमें सवार छह लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि कमांडर जीप के परखच्चे उड़ गये. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/26rc_m_5_26082023_1-e1693029871480.jpg"

alt="" width="1600" height="816" /> इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-two-minors-taken-hostage-were-rescued-four-arrested/">कोडरमा

: बंधक बनाने गये दो नाबालिगों को छुड़ाया गया, चार गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp