Arun kumar Garhwa: गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र के खोखा गांव मे गांव में शुक्रवार को दो पक्षों मे अवैध बालू को लेकर गाली गलौज व मारपीट हुई. मारपीट में दोनों पक्ष के लोगों घायल हो गये. बाद में दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन दिया. थाना प्रभारी अभय कुमार मामले की छानबीन करने घटनास्थल पर पहुंचे. दूसरी ओर ग्रामीण पक्ष की शिकायत पर बीडीओ सह सीओ गणेश महतो ने सीआई मोजीब खान एवं कर्मचारी अजमेरी अंसारी को घटनास्थल पर भेजकर घटना की जानकारी ली. मिली जानकारी के अनुसार सोन नदी से अवैध बालू लोड कर यूपी के लिए एक ट्रक निकला था. जिसे ग्रामीणों ने मुख्य पथ जाम कर रोक दिया. इसके बाद जाम स्थल पर दूसरे पक्ष के लोग पहुंचे और ट्रक को छुड़वा कर यूपी भेज दिया. इसके बाद दोनो पक्षों में मारपीट होने लगी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी ली. जबकि सीओ के निर्देश पर सीआई मोजीब खान एवं कर्मचारी अजमेरी अंसारी ने ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की. खोखा गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-security-lapse-case-central-team-reached-punjab-for-investigation-next-hearing-will-be-held-in-supreme-court-on-monday/">पीएम
मोदी सुरक्षा चूक मामला : केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
जबकि दूसरे पक्ष के लोंगो ने खोखा गांव के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने गले से चेन व 10 हजार नगद लूटने का भी आरोप लगाया. सीओ गणेश महतो ने बताया कि सुबह तीन बजे से हाइवा ट्रक के द्वारा अवैध बालू यूपी जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद जांच के लिए सीआई मोजीब खान व कर्मचारी अजमेरी अंसारी को घटना स्थल पर भेजा गया था. इस घटना की जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही खोखा गांव मे कई घाटों पर बालू का अवैध उत्खनन करने की जानकारी मिली है. सोन नदी के घाटों पर छापेमारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू
का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी [wpse_comments_template]
Leave a Comment