Arun kumar Garhwa: गढ़वा जिले के डंडई मुख्यालय स्थित विष्णु महिला समूह के डीलर रेणु देवी पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. डीलर पर राशन गबन करने की पुष्टि होने पर प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सह बीड़ीओ सोमा उरांव द्वारा डंडई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. थाना प्रभारी सुनील कुमार पटेल ने बताया कि बीडीओ सह प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सोमा उरांव द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में मुख्यालय के विष्णु महिला समूह डीलर रेनू देवी पर राशन गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि उक्त डीलर पर 18 क्विंटल राशन सहित अन्य खाद्यान्न गबन करने का आरोप है. बता दें कि उक्त डीलर की शिकायत लाभुकों ने पदाधिकारियों से कई बार की थी. उसके द्वारा प्रत्येक महीने राशन वितरण में भारी अनियमितता बरती जा रही थी. जिसके कारण दुकान पर हर महीने हंगामा होता था. उक्त दुकान की जांच के बाद यह कार्रवाई की गई है. इसे भी पढ़ें- एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ
ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ [wpse_comments_template]
गढ़वा: डंडई में राशन गबन करने के आरोप में डीलर पर प्राथमिकी दर्ज

Leave a Comment