Search

गढ़वा: खलिहान में लगी आग, गेहूं की फसल जलकर खाक

Garhwa: गर्मी का मौसम आते ही किसान को अपनी फसल की चिंता सताने लगती है. इसकी एक वजह अगलगी की घटना भी होती है. फसल में आग लगने से किसान की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है. ऐसा ही मामला रंका के भंवरी गांव में हुआ. खलिहान में आग लगने से गेहूं की पूरी फसल जलकर खाक हो गई. घटना में किसान बिंदेश्वर यादव को भारी नुकसान हुआ. घटना में करीब 80 बोझा गेहूं जलकर खाक हो गया. पीड़ित ने इस मामले में थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पहले महुआ चुनने को लेकर अर्जुन यादव की पत्नी सुगिया देवी से विवाद हुआ था. कहा कि उसके महुआ के पेड़ का महुआ उसके खेत में लगातार गिर रहा था. इसका उसने विरोध किया था. इसके अलावा महुआ चुनने के दौरान गेहूं की फसल को भी रौंद दिया था. इस दौरान भी विवाद हुआ था. पीड़ित ने कहा कि उस दौरान फसल में आग लगाने की धमकी दी गई थी. इस मामले पर रंका थाना प्रभारी चेतन कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर रही है. दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें – मुर्शिदाबाद">https://lagatar.in/yogi-attacked-mamata-over-murshidabad-violence-said-those-who-have-been-kicked-do-not-listen-to-words-rioters-will-listen-only-with-sticks/">मुर्शिदाबाद

हिंसा पर योगी ममता पर हुए हमलावर, कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp