Search

गढ़वा: आसमान से बरस रही है आग दुकानदार हुए परेशान

Garhwa: गढ़वा में लोग गर्मी से परेशान हैं. चिलचिलाती धूप में फुटपाथ दुकानदार खुले आसमान के नीचे अपनी दुकान लगा रहे. वहीं तेज धूप के कारण दुकान पर ग्राहक नहीं पहुंच रहे. जिसके कारण फुटपाथ दुकानदारों की परेशानी बढ़ गई है. उनका कहना है कि सबसे ज्यादा परेशान गर्मी के दिनों में होती है. तेज धूप में दुकान तो हम लगाते हैं, लेकिन ग्राहक नहीं पहुंचते. हमारा दुकान ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों पर निर्भर है. गुरूवार को साप्ताहिक बाजार लगा था फिर भी सड़क पर भीड़- भाड़ देखने को नहीं मिली. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-96.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी के कारण हरी सब्जी की उपज नहीं हो पा रही है. हमलोग ज्यादा दाम में हरी सब्जी की खरीदारी कर विक्री के लिए शाम को बाजार में ले जाते हैं. लेकिन तेज गर्मी और धूप के कारण सब्जी सुख जा रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-99.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> तेज धूप और गर्मी की वजह से पानी की समस्या भी उत्पन्न हो गई है. सभी जलाशय सुख गये है. जिसकी वजह से हमे पैसे लगाकर पानी खरीदना पड़ रहा है. वहीं लाइट नहीं रहने की वजह से घर में पानी की किल्लत हो गई है.

“दिन में धूप से हो रही परेशानी, रात बिजली के इंतजार में कट रही”

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-97.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं गर्मी से परेशान लोगों का कहना है कि दिन में धूप से परेशानी होती है और रात बिजली के इंतजार में कट जाता है. लाइट नहीं रहने की वजह से मच्छर भी परेशान करते हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आखिर कब बिजली की स्थिति सुधरेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-98.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> वहीं विपूल सोनी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी गर्मी के मौसम में बिजली की स्थिति काफी खराब हो गई है. शहर में मात्र आठ से दस घंटे बिजली रहती है. जिसकी वजह से काफी परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें: शरद">https://lagatar.in/after-sharad-pawar-sanjay-raut-also-received-a-threatening-call/">शरद

पवार के बाद संजय राउत को भी आया धमकी भरा कॉल, कहा- सुबह मीडिया में बोलना बंद करो, वरना…
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp