गढ़वा: वन विभाग ने मारा छापा, आरा मिल सील
Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के कांडी थाना क्षेत्र में बुधवार को वन विभाग की टीम ने अवैध आरा मिल पर छापेमारी की. आरा मिल कांडी के सुंडीपुर गांव में संचालित की जा रही थी. गुप्त सूचना पर वन विभाग ने छापा मारा. टीम को जानकारी मिली थी कि नीरज सिंह व पंकज सिंह द्वारा अवैध आरा मिल चलाया जा रहा है. रेंजर प्रमोद ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. वन विभाग व कांडी पुलिस ने छापेमारी कर अवैध लकड़ी व आरा मिल को सील किया. वन सुरक्षाकर्मी सतीश कुमार व थाना प्रभारी फैज रब्बानी ने बताया कि अग्रिम विधिवत कार्रवाई वन विभाग द्वारा की जाएगी. इसे भी पढ़ें- [wpse_comments_template]

Leave a Comment