की न्यूज डायरी।6 FEB।गढ़वा में SC के निर्देश का उल्लंघन।।अफ्रीका में फंसे श्रमिक लौटे।।बबीता फोगाट के काफिले पर हमला।। Statue Of Equality राष्ट्र को समर्पित।।समेत कई खबरें और वीडियो
छापेमारी में कई अधिकारी रहे मौजूद
छापेमारी अभियान में वन प्रमंडल गढ़वा, उत्तरी के वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा, रमना के प्रभारी वनपाल नीरज कुमार, वनरक्षी सचिन कुमार के अलावे डंडई थाना के पुलिस पदाधिकारी, जवान और वन विभाग के कर्मी शामिल थे. इसे भी पढ़ें - खेलो">https://lagatar.in/four-players-from-bihar-were-selected-in-khelo-india/">खेलोइंडिया में बिहार के चार खिलाड़ियों का चयन
जंगलों से बेशकीमती पेड़ों की कटायी की सूचना मिली थी
वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा ने बताया कि डंडई और आसपास के क्षेत्रों में स्थित जंगलों से बेशकीमती पेड़ों की कटाई और कारोबार की सूचना मिलने के बाद छामेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान एक घर से भारी संख्या में सखुआ का लकड़ी बरामद किया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-on-the-spiritual-birthday-of-vedamurti-shriram-sharma-acharya-the-gayatri-family-performed-havan/">जमशेदपुर:वेदमूर्ति श्रीराम शर्मा आचार्य के आध्यात्मिक जन्मदिन पर गायत्री परिवार ने किया हवन [wpse_comments_template]

Leave a Comment