Search

गढ़वा: पूर्व विधायक ने हासनदाग की घटना पर सरकार को घेरा

Garhwa: जिले के मेराल थाना के हासनदाग की घटना पर भाजपा के गढ़वा के पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. गढ़वा रंका विधानसभा को किसी की बुरी नजर लग गई है. कहा कि आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. आमजनों का पुलिस प्रशासन से भरोसा उठ गया है. उन्होंने कहा कि मैं पुलिस प्रशासन से मांग करूंगा कि हासनदाग घटना में शामिल दोषियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करे. इसे भी पढ़ें- बड़ी">https://lagatar.in/big-news-hearing-in-hemant-sorens-case-completed-in-eci-waiting-for-verdict/">बड़ी

खबर : ECI में हेमंत सोरेन के मामले में सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार
पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने पुलिस प्रशासन को नसीहत देते हुए कहा कि आप जिस कानून की शपथ लेकर आपने सेवा भाव से योगदान दिया है, उसको याद रखें. उन्होंने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों के साथ-साथ दोषी पुलिस पदाधिकारी पर भी कठोरतम कार्रवाई की मांग की, ताकि आम जनों का पुलिस पर विश्वास बना रहे. इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/disaster-rain-in-ranchi-hundreds-of-trees-fell-on-the-roads-water-logging-in-dozens-of-localities-and-roads-power-supply-stopped/">रांची

में आफत की बारिश : सड़कों पर गिरे सैकड़ों पेड़, दर्जनों मुहल्लों-सड़कों में जलजमाव, बिजली सप्लाई बंद
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp