गढ़वा : तूफान में चार बच्चों की मौत
Arun Kumar Garhwa : गढ़वा शहर थाना क्षेत्र के महुलिया से सटे बरवाही गांव में तूफान से चार बच्चों की मौत की खबर है. सभी बच्चे एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. बच्चे गांव के एक पोखरा में मछली मारने आए थे. तूफान और पानी से बचने के लिए बच्चे बांस के पेड़ के नीचे बैठे थे. तभी तेज तूफान होने के कारण बांस जड़ से ही पटल गया. जिससे सभी बच्चे दब गए और चार बच्चों की मौत हो गयी. इन बच्चों के शव जेसीबी से निकाले जा रहे हैं. इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद घूरन राम घटनास्थल पर पहुंचे और बांस में फंसे बच्चों के शव को निकलवा रहे हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment