Search

गढ़वा : नक्सली के नाम पर बीडी पत्ता कारोबारी से लेवी वसूलने वाले चार अपराधी गिरफ्तार

  • बीडी पत्ता कारोबारी से लेवी वसूलने की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार
Garhwa :  नक्सली के नाम पर बीडी पत्ता कारोबारी से लेवी वसूलने वाले चार अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. जानकारी के अनुसार, एसपी दीपक पाण्डेय के निर्देश पर पुलिस की टीम ने चारों अपराधियों को रमकंडा थाना क्षेत्र के हरहे गांव के ठोंगापानी जंगल से शनिवार की सुबह  गिरफ्तार किया है. चारों अपराधी जंगल में बीडी पत्ता कारोबारी से लेवी वसूलने के लिए किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. तभी पुलिस ने पूरे इलाके को घेराबांदी कर लिया. इसके बाद चारों अपराधियों ने पुलिस टीम के समक्ष सरेंडर कर दिया.

अपराधियों की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही पुलिस

पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही उनकी निशानदेही पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसपी दीपक कुमार पांडे ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी नक्सली के नाम पर लेवी वसुली का काम करते थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp