Search

गढ़वा: चौथे चरण का चुनाव संपन्न, वोटिंग प्रतिशत 73

Arun Kumar Garhwa: पंचायत चुनाव के चतुर्थ चरण का चुनाव शुक्रवार को गढ़वा अनुमंडल में हुआ. चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. गढ़वा अनुमंडल के सभी 7 प्रखंडों कांडी, बरडीहा, डंडई, मेराल, गढ़वा, डंडा व मझिआंव में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक हुआ. इसे भी पढ़ें-   इंडोनेशिया">https://lagatar.in/strong-earthquake-tremors-in-indonesia-and-east-timor-tsunami-warning-in-indian-ocean/">इंडोनेशिया

और पूर्वी तिमोर में भूकंप के तेज झटके, हिंद महासागर में सुनामी की चेतावनी 
मतदान के दौरान डीसी रमेश घोलप, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार‌, डीडीसी राजेश कुमार राय और अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. डीसी ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. गढ़वा अनुमंडल में कुल 73% मतदान हुआ. इस दौरान डीसी व‌ सामान्य प्रेक्षक ने जिला स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. यह गढ़वा‌ अनुमंडल में हो रहे मतदान पर निगरानी रखने के लिए बनाया गया था. इसे भी पढ़ें- IPL">https://lagatar.in/ipl-final-ipl-final-will-be-held-at-worlds-largest-narendra-modi-stadium/">IPL

Final : दुनिया के सबसे बड़े नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा आईपीएल का फाइनल   
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp