Search

गढ़वा : ज्योति अस्पताल में निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन

Garhwa :  अंधापन नियंत्रण एवं राधा लक्ष्मी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में  जिले के सुविख्यात चिकित्सक सह समाजसेवी डॉ. अनिल कुमार साह के सौजन्य से ज्योति अस्पताल मेराल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर शुरू किया गया है. रविवार को दर्जनों लोगों का सफल लेंस प्रत्यारोपण के पश्चात उन्हें चश्मा, दवा तथा कंबल देकर विदा किया गया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-one-killed-2-injured-in-two-bike-collision/">कोडरमा

:  दो बाइक की टक्कर में एक की मौत, 2 घायल

आंख के बिना जीवन की कल्पना अधूरी

मौके पर उपस्थित डॉ. अनिल कुमार साह ने कहा कि मनुष्य के शरीर में आंखें सबसे महत्वपूर्ण इंद्रिया है, आंख के बिना जीवन की कल्पना भी अधूरी है. बढ़ती उम्र के साथ आंखों में मोतियाबिंद होना आम बात है.परंतु ग्रामीण लोग पैसे के अभाव में ऑपरेशन नहीं करा पाने से अंधता का दंश झेलते रहते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अभावग्रस्त लोगों के लिए अभियान के रूप में विगत कई वर्षों से निशुल्क आपरेशन शिविर का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें निसंकोच अपने आंख की जांच करा कर सेवा का मौका दें.अस्पताल में अब तक कई मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण विधि से अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया है. शिविर में मरीजों के रहने, खाने का उचित व्यवस्था के साथ-साथ दवा एवं काला चश्मा मुफ्त दिया जा रहा है. गरीब लाचार एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल कभी वितरण किया जा रहा है. यह  शिविर मार्च 2022 तक चलेगा.मौके पर नंदा पासवान, पूर्व मुखिया जमुना रवि सहित दर्जनों लाभार्थी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp