Search

गढ़वा को 2,460 करोड़ की NH परियोजना की सौगात, गडकरी ने झारखंड में 2 लाख करोड़ की योजनाओं का किया ऐलान

Ranchi :  केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड के गढ़वा में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत 2,460 करोड़ रुपये है, जिसका उद्देश्य राज्य में सड़क कनेक्टिविटी में सुधार करना, रोजगार के अवसर पैदा करना और उद्योगों के विकास को बढ़ावा देना है. केंद्रीय मंत्री ने झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के जल्द ठीक होने की भी कामना की. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन से भी बात हुई है. झारखंड में कोई भी योजना अधूरी नहीं रहेगी. झारखंड में दो लाख करोड़ की सड़क परियोजनाएं संचालित की जाएंगी.  

 

Uploaded Image

 

किसानों के लिए नई पहल, बनेगी बायो-सीएनजी

गडकरी ने कहा कि देश का किसान अब केवल अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी होगा. उन्होंने बताया कि झारखंड में धान की पैदावार होती है और पुआल से बायो-सीएनजी बनाई जा सकती है. यह योजना यहां भी शुरू की जा सकती है, जिससे किसानों को अतिरिक्त आय का साधन मिलेगा.

Uploaded Image

 

तसर साड़ी और स्थानीय कला की सराहना

गडकरी ने झारखंड की तसर साड़ी और स्थानीय कला की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन साड़ियों में झारखंडी डिजाइन तैयार करने के लिए साहेबगंज और गोड्डा में कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. इनकी देशभर में भारी मांग है और यहां कारीगरी और हुनर की कोई कमी नहीं है. जरूरत है तो बस प्रशिक्षण और प्रोत्साहन की.

 

Uploaded Image

 

जल संचयन और सड़क निर्माण

गडकरी ने अपने क्षेत्र की मिसाल देते हुए कहा कि उन्होंने तालाब बनाकर पानी की किल्लत को दूर किया और मिट्टी को सड़क निर्माण में लगाया. उसी मॉडल को झारखंड में लागू करने की योजना है, जिसके तहत 1,000 तालाब बनवाए जाएंगे.

 

केंद्रीय परिवहन मंत्री ने की ये घोषणाएं

  • - टोरी-चंदवा मार्ग और गढ़वा-अंबिकापुर फोरलेन सड़क: गडकरी ने इन दोनों परियोजनाओं को मंजूरी दी, जो स्थानीय विधायक सत्येंद्र तिवारी और सांसद बीडी राम की मांग पर की गई.
  • - वाराणसी-कोलकाता इकोनॉमिक कॉरिडोर: इस परियोजना पर फोरलेन सड़क का काम प्रगति पर है, जो झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
  • - 2 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं: गडकरी ने बताया कि झारखंड में कुल 2 लाख करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं संचालित की जाएंगी, जो राज्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी.
Follow us on WhatsApp