Search

गढ़वा: रंका थाने में छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन, पढ़ाई में नहीं होगी परेशानी

Garhwa: गढ़वा के रंका थाने में शुक्रवार को छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया. रंका थाना प्रभारी और पुलिस निरीक्षक ने छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए नया स्मार्ट फोन दिया. बता दें कि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास शुरू होने के बाद रंका थाना क्षेत्र के गांव की गरीब छात्राओं को ऑनलाइन क्लास में स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण परेशानी हो रही थी. कुछ समाजसेवियों ने आगे बढ़कर मोबाइल फोन दिये. उन्होंने रंका थाने में थाना प्रभारी को छात्राओं को देने के लिए सात मोबाइल फ़ोन दिये. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=JIfM1-R8tIc

इसे भी पढ़ें-   पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे        

7 छात्राओं को मिले मोबाइल फोन

उसे ही शुक्रवार को छात्राओं के बीच वितरित किया गया. थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय एवं पुलिस निरीक्षक रामजी महतो ने 7 छात्राओं को मोबाइल फोन दिये. छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही थी. छात्राओं ने थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक को आभार व्यक्त किया. कहा कि अब पढ़ाई में परेशानी नहीं होगी. मौके पर परियोजना कन्या उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल शंभूलाल, समाजसेवी अमरेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर पिंकू कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार और एएसआई ब्रमदेव प्रसाद सहित कई जवान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp