Garhwa: चिनिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं गुरुवार को डीसी रमेश घोलप से मिलने समाहरणालय पहुंचीं. उन्होंने डीसी से मिलकर स्कूल के वार्डन समेत अन्य कर्मचारियों पर प्रताड़ित करना का आरोप लगाया. छात्राओं ने कहा कि विद्यालय की वार्डन प्रतिमा तिर्की, लेखापाल रितेश कुमार, शारीरिक शिक्षिका जयंती पन्ना और रसोईया ललिता देवी छात्राओं को प्रताड़ित करती हैं.
छात्रा सोनी कुमारी कहा कि हमारे विद्यालय की वार्डन पढ़ाने की बजाय दूसरे कार्यों में व्यस्त रहती हैं. कहा कि हम सभी को दैनिक उपयोगी का सामान भी नहीं दिया जाता है. उनके द्वारा विद्यालय में भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उनके कहने पर ही लेखापाल, शारीरिक शिक्षिका और रसोईया छात्राओं से दुर्व्यवहार करती हैं. आरोप लगाया कि रसोईया छात्राओं से खाना बनवाती हैं.
इसे भी पढ़ें– झामुमो नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती
छात्राओं ने डीसी से मिलकर विद्यालय में जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. डीसी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी चुनिया की छात्राएं हमसे मिली हैं. इस मामले पर रंका एसडीओ और कार्यपालक दंडाधिकारी की एक टीम बनाकर एक सप्ताह के अंदर जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें– पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : SC की जांच समिति ने कहा, फिरोजाबाद के एसएसपी जिम्मेवार, रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी