Search

गढ़वा : नक्सली प्रभावित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में ‘सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम, लोगों की उमड़ी भीड़

Garhwa : ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के खपरी महुआ गांव में हुआ. इस मौके पर उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप स्वयं उपस्थित रहे और सरकारी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया. योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन करने को प्रेरित किया. ग्रामीण जनता के आवेदनों को लेने के लिए जनता दरबार में विभागवार काउंटर लगाए गए थे. आवेदन प्राप्त करने के साथ-साथ ग्रामीणों को योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही थी.

कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे

उपायुक्त रमेश घोलप ने ध्यान से सभी की समस्याओं को बारी-बारी सुना और यथाशीघ्र निराकरण करने की बात कही. कृषि, पशुपालन, आपूर्ति, मनरेगा, जेएसएलपीएस, आवास, थाना प्रशासन, बैंक, जेएसएलपीएस, सामाजिक सुरक्षा, रोजगार सृजन, कल्याण, शिक्षा, पेयजल, भूमि सुधार, विद्युत, वन विभाग, पंचायती राज, समाज कल्याण, स्कॉलरशिप, ई-श्रम, निर्वाचन के स्टॉल लगाए गए थे. आमजनों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की गई थी. मौके पर ही सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 50 छात्राओं का आवेदन स्वीकृत करते हुए लाभ देने का कार्य किया गया. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/sss-2.jpg"

alt="" width="600" height="300" /> इसे भी पढ़ें-मिशन">https://lagatar.in/mission-2024-bjps-eyes-on-the-vote-bank-of-panchayat-representatives/">मिशन

2024 : पंचायत प्रतिनिधियों के वोट बैंक पर भाजपा की नजर

इन्हें मिला योजनाओं का लाभ

सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत रानी कुमारी, रीना कुमारी, रूपवंती कुजूर, आकांक्षा लकड़ा, एसुल कुमारी, श्वेता बाखला, किला मिंज तथा प्रेमशिला कुमारी को छात्रवृत्ति की राशि दी गई. सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत फागू किसान मनोरमा देवी, सुमन किसान फुलमनिया देवी, शिवा किसान जगमतिया देवी, मंगरा किसान रतनी देवी और मेतवा किसान को उपायुक्त ने धोती साड़ी देकर लाभान्वित किया. तपेश्वर किसान, हलकन कोरवा, फिटलु किसान, शिवा किसान एवं त्रिभुवन किसान के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया. वहीं जेएसएलपीएस के तहत फूलो झानो आशीर्वाद योजना के अंतर्गत सुषमा बखला को लाभान्वित किया गया. रतनी देवी, मुरही देवी, फागु किसान, बुधनी कुंवर, सोमारू किसान व अन्य कुल 14 लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया. स्वास्थ्य चिकित्सा अनुदान के तहत मंगल किसान एवं अरुण कुमार नगेसिया को चिकित्सा अनुदान दिया गया. पेंशन योजना के तहत सवनी देवी, सरस्वती देवी छतर किसान आदि को विधवा पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई. सरस्वती देवी, कलिया देवी को आवास लाभ की स्वीकृति प्रदान की गई. केसीसी योजना के तहत सूबेदार खलखो, सीताराम घासी, लूटका किसान, भगत घासी एवं प्रदीप कुजूर कुल 5 लोगों को केसीसी ऋण की स्वीकृति प्रदान की गई. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-there-will-be-lamp-donation-for-the-entire-kartik-month-in-iskcon-temple-dhaiyya/">धनबाद

: इस्कॉन मंदिर धैया में पूरे कार्तिक मास होगा दीपदान
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/ssss-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="300" />

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, सीआरपीएफ कमांडेंट आशीष कुमार झा, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी एवं जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी तथा प्रखंड बरगढ़ एवं जिला स्तर के विभिन्न कर्मचारी के साथ-साथ काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp