गढ़वा : सरकार ने दी हातू नदी पर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति, शीघ्र शुरू होगा काम
Arun kumar Garhwa : गढ़वा जिले के रमकण्डा प्रखंड अन्तर्गत ग्राम चेटे टोला के ढोरी एवं केल्हार के बीच हातू नदी पर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति झारखंड सरकार ने दे दी है. जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ किया जायेगा. करीब 116 मीटर लंबे इस पुल के निर्माण पर चार करोड़ पच्चीस लाख रुपए की लागत आएगी. इसके बन जाने से रमकंडा एवं चैनपुर प्रखंड सीधे जुड़ जायेंगे. जहां गढ़वा ज़िला मुख्यालय की दूरी 30 किलोमीटर कम होगी,वहीं डाल्टनगंज की दूरी भी 20 किलोमीटर कम हो जाएगी. इससे रमकंडा प्रखंड के सूली, चेटे, पटसर, रेणुडीह, गम्हारिया, टेड़ाकहुआ, ढोरी तथा चैनपुर प्रखंड के ग्राम केल्हार, थामवां, करसो, सलथुआ, खुरा, बहेरा, लाली आदि गांवों के लगभग 30 हज़ार लोग लाभान्वित होंगे. पुल नहीं होने के कारण यहां दुर्घटनाएं होती थी. कोशिश होगी कि अगले बरसात से पहले इसे पूरा कर लिया जायेगा. [wpse_comments_template]

Leave a Comment