Search

गढ़वा: रंका में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Garhwa: गढ़वा के रंका अनुमंडल के खरडीहा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ देवानंद राम, सीओ शम्भु राम और खरडीहा पंचायत के मुखिया अनील कुमार चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से किया. जनता दरबार में प्रखंड के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित खरडीहा पंचायत के शेमरखाड, सेरासाम, खरडीहा, तेनुडीह,  तेतरडीह, सलेया, दौनादाग,  रमदाहा और सिंजो गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया. इसे भी पढ़ें-  तुष्टिकरण">https://lagatar.in/jmm-doing-politics-of-appeasement-cp-singh/">तुष्टिकरण

की राजनीति कर रहा है झामुमो : सीपी सिंह         

जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो

बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सरकार की एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है. जिसमें सरकार चाहती है कि जनता के कार्य में किसी तरह की परेशानी ना हो. इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम पंचायत मुख्यालय में संचालित किया जा रहा है. ताकि ग्रामीणों को प्रखंड अंचल या थाने का चक्कर नहीं लगाना पड़े. अंचल पदाधिकारी शंभू राम ने कहा कि जमीन से संबंधित जितनी भी समस्याएं हैं. उन सबका निपटारा पंचायत मुख्यालय में ही जनता के समक्ष किया जाएगा. मुखिया अनिल चंद्रवंशी ने लोगों से कहा कि आप अपनी समस्याओं को बेहिचक पदाधिकारियों के समक्ष रखें. हम हर समस्या को सरलतापूर्वक निष्पादित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इसे भी पढ़ें-   अब">https://lagatar.in/now-harish-rawat-also-opened-a-front-against-congress-raised-serious-questions-on-the-organization/">अब

हरीश रावत ने भी कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा, संगठन पर गंभीर सवाल उठाये        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp