Garhwa: रंका अनुमंडल सदर प्रखंड संसाधन केंद्र अंतर्गत राजमाता गुंजेश्वरी महाविद्यालय के सभागार में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रंभा चौबे की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन हुआ. गुरु गोष्ठी की बैठक में प्रखंड संसाधन केंद्र के 151 विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक, उच्च विद्यालय के प्राचार्य, नव प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजकीय मध्य विद्यालय, बुनियादी विद्यालय, राजकीय कृत उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया. मौके पर रंभा चौबे ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष अपनी समाप्ति की ओर है. शिक्षकों को वर्ष भर किए गए कार्यों की उपयोगिता हर हालत में तीन दिनों के अंदर प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष में सरकार के द्वारा विभिन्न मदों में निधि का आवंटन किया जाता है. प्राय ऐसे देखा जा रहा है कि विद्यालयों में वित्तीय वर्ष के अनुसार परिसंपत्तियों का विवरण भंडार पंजी में अंकित नहीं रहता है. यह वित्तीय अनियमितता का मामला बनता है. ऐसी स्थिति में शिक्षकों से अपेक्षा की जाती है कि पंजी को संधारित करें.
इसे भी पढ़ें-राजनीतिक प्रयोगशाला में पिस रहे हैं पलामू के युवा : शशि कुमार
बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उद्देश्य : रंभा चौबे
रंभा चौबे ने कहा कि बच्चों को गुणवत शिक्षा प्रदान करना राज्य सरकार का प्रथम उद्देश्य है. राज्य की सरकार बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबंध है. बैठक में प्रखंड के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक सचिंद्र कुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार राम, विजय प्रसाद, नवीन कुमार चौबे ,प्रताप कुमार पांडे, अशोक राम, सुरेंद्र राम ,बरखा कामाख्या तिवारी, माया यादव ,राजेश कुमार पांडे ,उदय कुमार चौरसिया, अनिल तिवारी, उज्जवल चौबे, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन अनिमा बेक,नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय की प्राचार्या आशा तिग्गा, संकुल साधन सेवी पंकज कुमार गुप्ता ,संजय प्रसाद ,प्रदीप एक्का,राकेश कुमार तिवारी, देवेंद्र नाथ उपाध्याय, शिव कुमार उपाध्याय बीआरपी महबूब,आलम लेखपाल अभय कुमार,मध्यान भोजन प्रभारी विनोद कुमार ठाकुर,एमआईएस ऑपरेटर आनंद कुमार, आदेश पाल राम बदन राम सहित सहित काफी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट में हाइड्रोबिन ब्लास्ट, करोड़ों के वाहन क्षतिग्रस्त समेत 2 खबरें
Leave a Reply