Search

गढ़वा :  रविरंजन हत्याकांड मामले में हथियार के साथ आधा दर्जन पुलिस हिरासत में, सामान भी बरामद

Arun Kumar Garhwa :  गढ़वा पुलिस ने चिनिया के जंगल में हुई रवि रंजन चौधरी की हत्या के मामले में पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत लिया है. उसके पास से कई सामान भी पुलिस ने बरामद किया है.सूत्रों के अनुसार पुलिस ने रवि रंजन हत्या के मामले में थाना के झुलुआ गांव से आधा दर्जन लोगों को हिरासत लेने के बाद उसके पास से दो हथियार भी बरामद किये गये हैं. फिलहाल पुलिस सभी युवकों से पूछताछ कर रही है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-dr-manisha-elected-unopposed-from-womens-college-for-kus-senate-member/">जमशेदपुर:

केयू की सीनेट सदस्य  के लिये वीमेंस कॉलेज से डॉ. मनीषा निर्विरोध निर्वाचित

19 फरवरी को चपकली जंगल से शव बरामद किया गया था

मालूम हो कि 19 फरवरी को चपकली जंगल स्थित एक नाले से गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर गांव निवासी रवि रंजन चौधरी का शव बरामद किया गया था. इसके बाद रवि रंजन के पिता ने गढ़वा थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. आवेदन में रवि रंजन के पिता ने कहा था कि 17 फरवरी को घर से खाना खाकर रवि रंजन पिकअप लेकर बाजार समिति गया था. वहां से वह एक बुकिंग में चिनिया गया हुआ था. उसके बाद से वह घर नहीं लौटा. 18 फरवरी को परिजनों ने रवि रंजन के घर नहीं आने की सूचना स्थानीय थाने को दी. उसके 1 दिन बाद 19 फरवरी को चपकली के जंगल से उसका शव बरामद किया गया था. इस संबंध में पुलिस कुछ भी कहने से परहेज कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp