Search

गढ़वा: मृतक के परिजनों को मदद, युवा झामुमो टीम ने पहुंचायी राशि

Arun Kumar Garhwa: झारखंड युवा मोर्चा प्रखंड कमिटी रंका की टीम शनिवार को मृतक इश्वर राम के परिजनों के घर पहुंची. टीम ने परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की. गढ़वा के रंका विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक सह सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा मृतक के परिजनो को श्राद्ध कर्म के लिए 11 हजार रुपए और 50 केजी गेहूं का आर्थिक सहयोग दिया गया. रंका के युवा प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक सोनी ने टीम के लोगों के साथ मृतक के घर पहुंच कर सहयोग राशि प्रदान की. इसे भी पढ़ें-   मोरहाबादी">https://lagatar.in/enforcement-team-reached-morhabadi-waiting-for-the-order-of-the-officer/">मोरहाबादी

पहुंची इनफोर्समेंट की टीम, अधिकारी के आदेश का कर रही इंतजार      
बता दें कि रंका प्रखंड मुख्यालय के कंचनपुर पंचायत निवासी ईश्वर राम की बीते सप्ताह मौत हो गयी थी. वे एक वर्ष से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनकी घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत ही खराब है. इसकी सूचना मिलते ही विधायक ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने झामुमो रंका टीम को भेजकर तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया करायी. मौके पर पप्पू यादव, मुकेश तिवारी, अरविंद प्रसाद सोनी, बब्लू राम, राजकिशोर राम, शिवकुमार राम और रवि शंकर राम सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp