Search

गढ़वा: आदिवासियों का हक दिलाने के लिए हेमंत सरकार दृढ़-मिथिलेश ठाकुर

 Garhwa: जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय पर विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया. इस मौके पर मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी जेठन सिंह खरवार, फेतल सिंह आदि की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय समेत दूसरे समुदाय के लोग भी उपस्थित थे.

हेमंत सरकार महापुरूषों को दे रही सम्मान-ठाकुर

इस मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड आदिवासियों व मूलवासियों को हक एवं अधिकार दिलाने के लिए ही अलग राज्य बना है. हर हाल में आदिवासियां को पूरा हक एवं अधिकार मिलेगा. इसके लिए दिशोम गुरू शिबु सोरेन और हेमंत सरकार संकल्पित है. उन्होंने कहा कि जब से झामुमो की सरकार बनी है, तब से सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके वंशजों, महापुरूषों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है. आदिवासियों के विकास के बिना राज्य का विकास अधूरा है. इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-birsa-seva-dal-took-out-bike-rally-on-world-tribal-day/">जमशेदपुर

: विश्व आदिवासी दिवस पर बिरसा सेवा दल ने निकाली बाइक रैली
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/PPPP-3.jpg"

alt="" width="600" height="800" />

आदिवासी मेडिकल कॉलेज की मांग

मौके पर पूर्व जिप सदस्य उमा देवी सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए. उमा देवी ने आदिवासी मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने की मांग की. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति के अनुसार मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए युवक-यवतियों ने फूलों की वर्षा कर मंत्री का स्वागत किया. साथ ही मंच पर बड़ा माला पहनाकर मंत्री का स्वागत किया गया. आदिवासी समाज के लोगों ने कहा कि मंत्री श्रीठाकुर ने आदिवासियों सहित हर वर्ग के लोगों को भरपुर मान सम्मान दिया है. मंत्री स्वतंत्रता सेनानियों पर वंशजों का भी मान सम्मान करते हुए काफी ख्याल रखते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/MMM-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी के वंशजों के धोये पांव

विश्व आदिवासी दिवस के मौके मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के रंका, रमकंडा, भंडरिया, चिनियां आदि के स्वतंत्रता सेनानी जेठन सिंह खरवार, फेतल सिंह, दुखी सिंह, मनमोहन  परहिया आदि के वंशजों को कार्यक्रम मंच पर अपने हाथों से पैर धो कर उनका अभिवादन किया. इसके बाद मंत्री ने उन्हें अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-devvriksha-kalpataru-festival-lord-brahma-worshiped/">बोकारो

: देववृक्ष कल्पतरु महोत्सव, भगवान ब्रह्मा की हुई पूजा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/EEEE-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ये रहे मौजूद

मौके पर मुख्य रूप से झामुमो रंका प्रखंड के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली, रंका मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार मधेशिया, अनिल कुमार चंद्रवंशी, मुकेश तिवारी, अरविंद सोनी, पप्पू यादव, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह छोटू, प्रमुख हेमंत लकड़ा, मुखिया  अनिमा सिंह, बसंत सिंह, रतन सिंह, प्रमिला देवी, बनारसी सिंह खरवार, मंगरू सिंह खरवार, लालचंद सिंह खरवार, हृद्या मिंज, सुनील किस्पोट्टा, जेपी मिंज, कमेश कोरवा, स्व. जेठन सिंह खरवार के पुत्र सत्यदेव सिंह खरवार, जंगेश्वर सिंह खरवार, हिरामन सिंह, भोला सिंह खरवार, बोहन सिंह खरवार, जगदीश टोप्पो, ज्योति लकड़ा, राजेन्द्र्र भुइयां, मैनेजर राम, फेंकन राम सहित काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp