Search

गढ़वा: हाथियों के झुंड ने धान की फसल को रौंदा, मुआवजे की मांग

Garhwa: गढ़वा के रंका प्रखंड के बाहाहारा पंचायत के तेनवादामर गांव में गत रात्रि जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों के झुंड ने कई एकड़ में लगी धान की फसल को बर्बाद कर दिया. इससे किसानों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ. बताया जाता है कि विगत रात्रि हाथियों का झुंड गांव पहुंचा और जमकर धान के खेत में उत्पात मचाया. हाथियों ने धान की फसल को कुछ खाया और कुछ को रौंद दिया. इसे भी पढ़ें-   सड़क">https://lagatar.in/displaced-struggle-front-on-the-road-if-the-demands-are-not-met-the-movement-will-continue/">सड़क

पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा, मांगें पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन        

हाथियों से संरक्षण देने की मांग 

इससे पूरी फसल बर्बाद हो गयी. किसान तैयार होने के बाद धान की फसल से काफी आशान्वित थे. हाथियों ने उनके मंसूबे पर एक ही रात में पानी फेर दिया. गत वर्ष भी इसी गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया था. इससे यहां के किसान तबाह हैं. किसान रामचंद्र सिंह, ब्रहमेव सिंह, सोमारू सिंह और गणेश सिंह ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. साथ ही भविष्य में फसल की सुरक्षा के लिए जंगली हाथियों के उत्पात से संरक्षण देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-burnt-the-effigy-of-the-state-government/">भाजयुमो

ने राज्य सरकार का पुतला फूंका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp