पर विस्थापित संघर्ष मोर्चा, मांगें पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगा आंदोलन
हाथियों से संरक्षण देने की मांग
इससे पूरी फसल बर्बाद हो गयी. किसान तैयार होने के बाद धान की फसल से काफी आशान्वित थे. हाथियों ने उनके मंसूबे पर एक ही रात में पानी फेर दिया. गत वर्ष भी इसी गांव में जंगली हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया था. इससे यहां के किसान तबाह हैं. किसान रामचंद्र सिंह, ब्रहमेव सिंह, सोमारू सिंह और गणेश सिंह ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है. साथ ही भविष्य में फसल की सुरक्षा के लिए जंगली हाथियों के उत्पात से संरक्षण देने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- भाजयुमो">https://lagatar.in/bjym-burnt-the-effigy-of-the-state-government/">भाजयुमोने राज्य सरकार का पुतला फूंका [wpse_comments_template]
Leave a Comment