Search

गढ़वा : रंका प्रखंड के सिरोई खूर्द पंचायत समिति सदस्य पद पर हीरामणि निर्विरोध निर्वाचित

Arun Kumar Garhwa : रंका प्रखंड के सिरोई खूर्द पंचायत समिति सदस्य पद पर  हीरामणि निर्विरोध निर्वाचित हुई है.जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के  रंका प्रखण्ड अंतर्गत सिरोई खूर्द पंचायत ( दो) के पंचायत समिति सदस्य हीरामणि देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है. प्रखंड से निर्विरोध रूप से निर्वाचित होने वाली हीरामणि देवी पहली महिला है. इसे भी पढ़ें-बिहारः">https://lagatar.in/bihar-rs-22-lakh-looted-from-school-operator/">बिहारः

स्कूल संचालक से 22 लाख रुपये की लूट अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी राम नारायण सिंह ने उन्हें निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र दिया है.साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.वही हीरामणि देवी के पति नारद सिंह ने जनता के प्रति आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी हैं,हीरामणि सभी लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी. वही इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी विद्या भूपनारायण भार्गव, सहायक राजेश कचछप,संतोष कुमार दीपक कुमार गुप्ता सहित अन्य अनुमंडल कर्मी उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp