Search

गढ़वा : पारिवारिक विवाद में पति ने की आत्महत्या की कोशिश, किरोसिन छिड़ककर लगाई आग

Garhwa :   गढ़वा जिले के रंका थाना स्थित रंका खूर्द निवासी रमेश राम ने पारिवारिक विवाद को लेकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसने शरीर में किरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा ली. आग की लपटें तेज होने पर रमेश राम जोर-जोर से चिल्लाने लगा. तभी उसकी पत्नी वहां पहुंची और उसने भी बचाने की गुहार लगाई. जिसको सुनकर गांव के लोग वहां जुट गये. हालांकि जब तक सब वहां पहुंचे तब तक शरीर का काफी हिस्सा जल चुका था. लोगों ने आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉ रामाशिष चौधरी ने उसका प्राथमिक इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया.

बारात जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई थी कहा-सुनी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के अर्जुन राम की शादी डालटनगंज के मंदिर से हो रही थी. बारात में गांव की महिलाएं भी गयी थी. रमेश राम ने अपनी पत्नी को जाने से मनवा किया था. जिसके बावजूद वो बारात चली गयी थी. जिसके कारण रमेश राम आग बबुला हो गया और पत्नी को गाली-गलीज और मार-पीट किया. जिसके बाद रमेश राम आत्महत्या करने की बात कहकर घर से बाहर निकला और शरीर पर किरोसिन डालकर आग लगा ली. [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp