Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले में अवैध रुप से संचालित चिमनी भट्ठों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. दूसरे दिन अवैध रूप से संचालित लोहे के चिमनी ईट भट्ठे को ध्वस्त कर दिया गया. यह कार्रवाई गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के नेतृत्व में की गयी. इसे भी पढ़ें-महावीर">https://lagatar.in/president-of-mahavir-mandal-manokamna-siddha-hanuman-mandir-convened-a-meeting-on-march-27/">महावीर
मंडल मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर के अध्यक्ष ने 27 मार्च को बुलाई बैठक अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना प्राप्त हुई थी की नवादा मोड के समीप प्रवीण जायसवाल उर्फ बूल्लू भंडार के द्वारा अवैध रूप से चिमनी भट्ठे का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चिमनी भट्ठे को ध्वस्त कर दिया गया. साथ ही स्थल पर उपस्थित मुंशी को ईट भट्ठों में बाल मजदूरी नहीं कराने की हिदायत दी गयी. [wpse_comments_template]
गढ़वा : अवैध रूप से संचालित चिमनी भट्ठे को ध्वस्त किया गया

Leave a Comment