Search

गढ़वा: भवनाथपुर में भाजपा का मौन धरना

Arun kumar Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर में भारतीय जनता पार्टी मंडल इकाई ने शुक्रवार को धरना दिया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पंजाब राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मौन रहकर धरना दिया. विदित हो कि फिरोजपुर के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर फ्लाइओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला करीब 15-20 मिनट तक रूका रहा. इससे पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक सामने आई. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-security-lapse-case-central-team-reached-punjab-for-investigation-next-hearing-will-be-held-in-supreme-court-on-monday/">पीएम

मोदी सुरक्षा चूक मामला :  केंद्रीय टीम जांच के लिए पहुंची पंजाब, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी अगली सुनवाई          

प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार ने जो लापरवाही की है, वह बेहद चिंताजनक है. यह भारत के प्रधानमंत्री का अपमान है. प्रधानमंत्री का अपमान देश का अपमान है. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सोनाकिशोर यादव ने किया. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष उमेन्द्र यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य संजय यादव, अनिल चौबे, विनय चौबे, विधायक प्रतिनिधि भानु गुप्ता और विपिन चौबे सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   सिद्धू">https://lagatar.in/sidhus-attack-on-the-center-people-were-not-in-the-rally-so-modi-was-masquerading-as/">सिद्धू

का केंद्र पर हमला, रैली में नहीं थे लोग, इसलिए स्वांग रच रहे मोदी        
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp