सुबह तक उसकी सांस चल रही थी
विभाग के लोग पहुंचे. उस समय उसकी सांस चल रही थी. उसे इलाज के लिए ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई. वन विभाग के कर्मियों ने बिराजपुर गांव में लोगों के बीच पंचनामा तैयार किया. पंचनामा के बाद हिरण के शव को भंडरिया रेंज कार्यालय लाया गया. इस मौके पर वनरक्षी कमलेश कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम सहित काफी संख्या में वनकर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-sdo-recovered-3-kg-ganja-in-raid/">कोडरमा: एसडीओ ने छापेमारी में 3 किलो गांजा बरामद किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment