Search

गढ़वा : पानी की खोज में जंगल से आये प्यासे हिरण को कुत्तों ने मार डाला

Arun Kumar Garhwa : गढ़वा जिले के भंडरिया वन क्षेत्र के बिराजपुर गांव के समीप जंगल किनारे कुत्तों के हमला से जंगली हिरण की मौत हो गई. मृत हिरण के शव को भंडरिया वन विभाग ने बरामद कर लिया है. विभाग के कर्मचारियों द्वारा हिरण के शव को भंडरिया वन परिसर में दफना दिया गया. भंडरिया वन क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम ने बताया कि शायद पानी की तलाश में जंगली हिरण भटक कर बिराजपुर गांव की ओर चला गया था. गांव के लावारिस कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने इस की सूचना वन विभाग को दी.

सुबह तक उसकी सांस चल रही थी

विभाग के लोग पहुंचे. उस समय उसकी सांस चल रही थी. उसे इलाज के लिए ले जाने से पहले  उसकी मौत हो गई. वन विभाग के कर्मियों ने बिराजपुर गांव में लोगों के बीच पंचनामा तैयार किया. पंचनामा के बाद हिरण के शव को भंडरिया रेंज कार्यालय लाया गया. इस मौके पर वनरक्षी कमलेश कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम सहित काफी संख्या में वनकर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-sdo-recovered-3-kg-ganja-in-raid/">कोडरमा

: एसडीओ ने छापेमारी में 3 किलो गांजा बरामद किया
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp