Search

गढ़वाः बड़गड़ प्रखंड में मनरेगा सहायता केंद्र का उद्घाटन

Gadhwa: जिले के बड़गड़ प्रखंड में मनरेगा सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया. जहां मनरेगा मजदूरों, पेंशन धारियों, राशन कार्डधारियों सहित अभिवंचित परिवारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मनरेगा सहायता केन्द्र का उद्घाटन किया गया. यह केंद्र में कालाखजूरी गांव के दिवंगत वरदान कच्छप के घर के पास है.

इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-jdus-old-committee-disbanded-committee-will-be-formed-afresh/18718/">रांचीः

जदयू की पुरानी कमिटी भंग, नए सिरे से होगा कमिटी का गठन

भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम- जेम्स हेरेंज

इस मौके पर झारखण्ड मनरेगा वाच के राज्य संयोजक जेम्स हेरेंज ने कहा कि इस केंद्र प्रारंभ होने से अब इस इलाके के मनरेगा मजदरों सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के वास्तविक हकधारकों को समुचित लाभ मिलेगा.इसके साथ ही विकास योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा. इसके साथ ही ग्राम सभा सशक्तिकरण, वन अधिकार को लागू करने, विकास योजनाओं का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक अंकेक्षण को लागू करने में मदद मिलेगी. इसे भी देखें-

विकास के मामले में काफी पिछड़ा है क्षेत्र

सहायता केन्द्र के जिला समन्वयक माणिकचन्द कोरवा ने कहा कि यह क्षेत्र विकास के मामले में काफी पिछ़ड़ा है. कई आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिलना अत्यंत दुखदायी है. ये केन्द्र इस क्षेत्र के लोगों की मदद के लिए खोला जा रहा है. केन्द्र का संचालन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार का किया जाएगा. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विश्राम बाखला, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश कुमार, आदिवासी मामलों के विशेषज्ञ फिलिप कुजूर ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन सुनील कुजूर ने किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न गांव के लोग उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp