Search

गढ़वा : बंशीधर नगर में पनशाला का उद्घाटन

Aditya Kumar Banshidhar Nagar : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर अनुमंडल मुख्यालय में गुरूवार को अनुमंडलीय दिव्यांग संघ बंशीधर नगर के कार्यालय परिसर में पनशाला का उद्घाटन अनुमंडल दिव्यांग संघ के अध्यक्ष कमलेश बिहारी द्वारा किया गया. उद्घाटन के बाद उपस्थित दिव्यांग एवं आम लोगों को बतासा एवं नारियल खिलाकर पानी पिलाया गया. इस मौके पर कमलेश बिहारी ने कहा कि दूर दूर से लोग यहां आते हैं. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-instruction-to-give-class-wise-fees-and-audit-report-to-private-schools-by-april-20/">धनबाद

:  निजी स्कूलों को कक्षावार फीस व ऑडिट रिपोर्ट 20 अप्रैल तक देने का निर्देश टैम्पो का ठहराव यहां पर होता है. वहीं गर्मी के दिनों में पानी पिलाना पुण्य का कार्य है. मौके पर वार्ड नंबर 3 के वार्ड पार्षद रंजन कुमार छोटू ,सुदामा प्रसाद, विजय राम, जय प्रसाद ,उमेश पासवान, मंगल हलवाई, अरुण बिहारी, छोटे लाल, अमर महतो, सूरज विश्वकर्मा, संजय हलवाई, गुडडू हलवाई उपस्थित थे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp