Search

गढ़वा: भवनाथपुर में पनशाला का उद्घाटन, राहगीरों को राहत

Sunil Kumar Garhwa: गढ़वा के भवनाथपुर प्रखंड मुख्यालय खरौंधी मोड़ के पास पनशाला का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन समाजसेवी पंकज बिहारी ने राहगीरों को मीठा खिलाकर और पानी पिलाकर किया. इस अवसर पर पंकज ने कहा कि प्रचंड गर्मी में सड़क किनारे और चौक चौराहों  पर राहगीरों के लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. इसलिए खरौंधी मोड़ पर पनशाला लगाया गया है. कहा कि अप्रैल में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गरीब और आमलोगों के लिए खरीद कर पानी पीना संभव नहीं है. प्रतिदिन शुद्ध और स्वच्छ पानी की व्यवस्था होगी. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी. मौके पर जय नंदन पासवान, सत्येंद्र यादव, अजीत यादव, सोनू यादव, अनुपम प्रकाश, तेजस्वी यादव और अनिल कुमार यादव मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   मोदी">https://lagatar.in/modis-former-economic-advisor-bhalla-claims-like-a-beautiful-dream-of-mungeri-lal/">मोदी

के पूर्व आर्थिक सलाहकार भल्ला के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने  जैसा  
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp