Search

गढ़वा: बाइक चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

Garhwa: बढ़ रही सड़क हादसों को लेकर जिला प्रशासन सजग है. इसे लेकर डीटीओ धीरज प्रकाश के निर्देशानुसार जिले में सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन नहीं करने वाले चालीस से अधिक बाइक चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. बाइक चालकों को सड़क सुरक्षा की टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया. चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया. उन्हें वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट-बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है, इसकी जानकारी दी. साथ ही चालकों को हिट एंड रन व गुड समेरिटन के बारे मे बताया गया. गुड सेमेरिटन को लेकर बताया गया कि मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करनी चाहिए. गोल्डन ऑवर अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए दो हजार रुपये नगद के साथ प्रशस्ति पत्र भी प्रदान करने की योजना लागू है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-kashmir-will-meet-people-injured-in-terrorist-attack/">राहुल

गांधी कश्मीर पहुंचे, आतंकी हमले में घायल लोगों से करेंगे मुलाकात
Follow us on WhatsApp