Search

गढ़वा: केतार में झामुमो कार्यकर्ताओं ने मनाया शिबू सोरेन का जन्म दिन

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा जिले के केतार प्रखण्ड में झारखंड मुक्ति मोर्चा केतार के प्रखंड कार्यवाहक अध्यक्ष शंभू सिंह खरवार की अध्यक्षता में झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 78वां जन्मदिन मनाया गया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने लोहिया समता उच्च विद्यालय केतार में शिबू सोरेन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर एवं सोरेन के तस्वीर के सामने केक काटकर की. ईश्वर से दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. इसे भी पढ़ें-  यूपी">https://lagatar.in/up-elections-akhilesh-said-yogis-caste-rule-in-up-i-am-yadav-hence-the-allegation-of-yadavism/">यूपी

चुनाव में राजपूत वाद-यादव वाद की इंट्री, अखिलेश ने कहा, यूपी में योगी की जाति का राज,  मैं यादव हूं, इसलिए यादव वाद का आरोप           
झामुमो नेता अजय वर्मा ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के बनाए गए सिद्धांतों पर चलने की सभी से अपील की और केतार प्रखंड के सभी पंचायतों से आए पंचायत अध्यक्ष, सचिव एवं प्रखंड के विभिन्न कोने से आए साथियों को मिलकर गुरुजी के सिद्धांतों को एक-एक लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर सुरेश प्रसाद गुप्ता, रामविचार साहू, कामेश्वर सिंह, ईश्वरी वैद्य, मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, छोटन सिंह, नंदकिशोर प्रजापति और राम सिंह सहित काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-  पटमदा:">https://lagatar.in/patmada-bjp-launched-a-signature-campaign-against-the-lapse-in-security-of-narendra-modi-condemning-the-congress-government/">पटमदा:

नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के विरोध में भाजपा ने चलाया हस्ताक्षर अभियान, कांग्रेस सरकार की भर्त्‍सना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp