Search

गढ़वा : 24 अगस्त को कौशल मेला, मंत्री मिथिलेश ठाकुर रहेंगे मौजूद समेत 3 खबरें

Garhwa :  श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड सरकार के तत्वावधान में कौशल मेला सह करियर गाइडेंस का आयोजन 24 अगस्त को किया जायेगा. इसका आयोजन उत्सव गार्डेन, नवादा मोड़, गढ़वा में होगा. यह जानकारी जिला नियोजन-सह-कौशल पदाधिकारी नीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर रहेंगे. इस कौशल मेला सह करियर गाइडेंस में इंजीनियरिंग, मेडिकल, प्रशासनिक एवं जेनरल कंपटीशन से जुड़े विशेषज्ञ आएंगे और अभ्यर्थियों को करियर से जुड़ी विभिन्न बातों पर मार्गदर्शन देंगे. इसका लाभ कोई भी दसवीं पास युवा ले सकते हैं. साथ हीं अभ्यर्थी के मन में जो भी प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कंफ्यूजन है, वह सारी जानकारी प्राप्त कर कंफ्यूजन दूर कर सकते हैं. कौशल मेला में जिले में संचालित कौशल केंद्रों के द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी. नीरज कुमार ने युवाओं से इसका लाभ लेने की अपील की. इसे भी पढ़ें :लातेहारः">https://lagatar.in/latehar-administration-should-take-strict-action-in-the-case-of-harassment-in-the-name-of-witchcraft-pratul/">लातेहारः

डायन बिसाही के नाम पर प्रताड़ना मामले में प्रशासन करे कड़ी कार्रवाई- प्रतुल
दूसरी खबर

प्रखंड स्तरीय मुखिया बैठक में रीड एलोंग की चर्चा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/22rc_m_210_22082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> Garhwa :  जिले के मेराल प्रखंड में मुखिया की बैठक हुई, जिसमें पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सत्यम प्रकाश और पूजा यादव भी मौजूद रहे. नीति आयोग द्वारा संचालित निपुण भारत मिशन और बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत रीड एलोंग की जानकारी दी गयी. रीड एलोंग एप भाषाई दक्षता को हासिल करने में मदद करता है. इसके साथ ही मनोरंजक कहानियों के माध्यम से भाषाई समझ को विकसित करने का काम किया जा रहा है. यह ऐप गढ़वा जिले में बच्चों को भाषा के स्तर पर आ रही चुनौतियों को कम करने और बेसिक शिक्षा को मजबूत करने में सहायक है. युवा इस ऐप की मदद से क्षेत्रीय भाषा और किन्ही विदेशी भाषा को भी सीख सकते हैं. यह ऐप नई शिक्षा नीति के तहत लॉन्च किया गया हैं. गढ़वा के शिक्षा विभाग द्वारा इस ऐप के लिए पार्टनर कोड (1234garh) जारी किया गया. इस कोड के जरिए लाभार्थी की बेहतर निगरानी की जा रही है. मेराल के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार ने ऐप को बच्चों के लिए बहुत उपयोगी बताया. साथ ही इस ऐप को सभी मुखियाओं से प्रयोग करने की बात कही. कार्यक्रम में अलग-अलग पंचायतों से आए लगभग 40 मुखिया मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-remand-period-of-theft-accused-ends-police-sent-to-jail/">जमशेदपुर

: चोरी के आरोपी की रिमांड अवधि समाप्त, पुलिस ने भेजा जेल
तीसरी खबर

16वें शाखा प्रबंधक के रूप दिलीप कुमार मिश्रा ने दिया योगदान

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/22rc_m_238_22082023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> Garhwa :  भारतीय स्टेट बैंक रंका शाखा के 16वें शाखा प्रबंधक के रूप में दिलीप कुमार मिश्रा ने योगदान दिया. इस मौके पर उन्होंने बताया कि सरकार की योजना को शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति कराना हमारी प्राथमिकता है. उपभोक्ताओं को बैंक सेवा से लाभान्वित करना भी हमारी प्राथमिकता सूची में शामिल है. कोई भी उपभोक्ता भारतीय स्टेट बैंक शाखा से निराश होकर ना जाए, यह उनकी कोशिश होगी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp