Search

गढ़वा : माले की किसान महासभा ने बिजली विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया, मांग पत्र सौंपा

Garhwa : गढ़वा जिले के बंशीधर नगर में भाकपा माले की अनुषांगिक इकाई अखिल भारतीय किसान महासभा ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विधुत विभाग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद विधुत विभाग के सहायक अभियंता को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा.अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता भवनाथपुर मोड़ से जुलूस के रूप में अनुमंडल कार्यालय के समक्ष पहुंचे तथा सभा की. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने विभाग से सम्बंधित समस्याओं का निदान शीघ्र करने की बात कही. इसे भी पढ़ें-मेदिनीनगर:">https://lagatar.in/medinagar-yjksf-organizes-membership-ceremony-many-students-took-membership/">मेदिनीनगर:

YJKSF ने किया सदस्यता समारोह का आयोजन, कई छात्रों ने ली सदस्यता

सभी ट्रांसफार्मरोंं को शीघ्र बदलने की मांग

मांग पत्र में धुरकी प्रखंड के गनियारी कला ग्राम स्थित तुरिया टोला में विगत तीन वर्ष पूर्व जला विधुत ट्रांसफार्मर सहित अनुमण्डल क्षेत्र के सभी ट्रांसफार्मरोंं को शीघ्र बदलने,मनमाने ढंग से बिजली बिल बढ़ाकर देने पर रोक लगाने,जहां पोल तार नहीं लगे हैं वहां पोल तार लगवाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं.प्रदर्शन में किशोर कुमार,अरुण कुमार,बरुन बिहारी,लालमुनि गुप्ता,कामेश्वर विश्वकर्मा, राजेन्द्र विश्कर्मा सहित अखिल भारतीय किसान महासभा के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp