Garhwa: कांडी में नौ दिवसीय कुंडीय महायज्ञ संपन्न हो गया. इस दौरान पोखरा के बीचो बीच निर्माणाधीन सूर्य मंदिर में भगवान भास्कर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई. इसे लेकर भक्तों का जबर्दस्थ उत्साह था. मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रतिमा का नगर भ्रमण कराया गया. नगर भ्रमण के दौरान सैकड़ों महिला व पुरुष नाचते गाते और जयकारा लगाते रहे. इसका आयोजन सूर्य मंदिर निर्माण सह छठ पूजा समिति ने किया था. महायज्ञ के दौरान जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, मिष्ठानाधिवास, पुष्पाधिवास व घृताधिवास के साथ नगर भ्रमण कर विधिवत प्राण प्रतिष्ठा के बाद महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई. महायज्ञ के दौरान लोगों ने जमकर दान दिये. हजारों दानवीरों ने आर्थिक व शारीरिक सहयोग किया. सेमौरा गांव निवासी अरुण प्रसाद, कांडी बाजार निवासी गरीब प्रसाद और डुमरसोता गांव निवासी सुखाड़ी साह ने महायज्ञ के दौरान महाभंडारा का आयोजन किया. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-ranas-gamble-fails-no-ban-on-extradition-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबई
हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का दांव फेल, भारत प्रत्यर्पण पर रोक नहीं, याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
गढ़वा: कुंडीय महायज्ञ संपन्न, भक्तों ने की शांति की कामना

Leave a Comment