Search

गढ़वा: नीलांबर पीतांबर के गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, वंशजों को योजना का लाभ नहीं

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के भंडरिया चेमो सनेया गांव में स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद नीलांबर पीतांबर के वंशज आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. सरकारी लाभ लेने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहें हैं. जिला मुख्यालय से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर स्थित चेमो सनेया गांव विकास से कोसों दूर है. इसी गांव में वीर स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर पीतांबर के वंशज रहते हैं. कभी अपने पूर्वजों पर गर्व करनेवाले उनके वंशजों को सरकारी लाभ भी नहीं मिल पा रहा है. उनके गांव में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. राज्य में स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को आदर्श ग्राम बनाकर विकसित करने की बात की गयी है, लेकिन स्थिति कुछ और ही है. देखें वीडियो- https://www.youtube.com/watch?v=LBceU38Aoj0

नीलांबर पीतांबर के वंशजों के घर में बिजली भी नहीं पहुंची है. सड़क और पेयजल का भी अभाव है. वंशज देवनाथ के पुत्र हरिचरण सिंह ने कहा कि सिर्फ दिखावा किया जाता है. जब अवसर आता है तो कार्यक्रम में शॉल देकर घर भेज दिया जाता है. सनेया गांव में आज तक विकास का कोई कार्य नहीं हुआ है. कहा कि मंडल डैम परियोजना का शिलान्यास पिछले वर्ष किया गया था. उम्मदी जगी थी कि हालात बदलेंगे. लेकिन कुछ नहीं हुआ. कुछ दिन पूर्व असमाजिक तत्वों ने अंडामहुवा में नीलांबर पीतांबर की स्थापित प्रतिमा को भी जला दिया था. इसके बाद प्रतिमा को बनाकर रंग रोगन कर ठीक किया गया. सरकार से मांग है कि शहीद के गांवों के साथ ही वंशजों के प्रति भी गंभीर हो. ताकि गांव के साथ ही हमलोगों की भी बदहाली दूर हो. इसे भी पढ़ें-  UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP

Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी      
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp