किशोर ने तंज कसा, राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं, भारत जोड़ो यात्रा से मेरी यात्रा की कोई तुलना नहीं)
बाल श्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने शोक प्रकट किया
बाल श्रम आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि हेमेंद्र प्रताप देहाती के संघर्ष को राज्य की जनता सदा याद रखेगी. वे अपने जीवन काल में संघर्ष के लिए जाने जाते रहे हैं. वे राज परिवार में जन्म लेकर भी अंत्योदय के लिए संघर्ष किया. हेमेंद्र प्रताप देहाती गरीब गुरबों की आवाज बने. इसके अलावा गढ़वा जिले के कई बीजेपी नेताओं ने हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन पर संवेदना प्रकट किया. इनमें उतम पांडेय,सुलपानी सिंह,सुनील माली,कमलेश नंदन सिन्हा, दीनानाथ प्रसाद सहित अन्य शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : कोर्ट">https://lagatar.in/controversy-over-court-fees-advocates-agitation-continues/">कोर्टफीस पर तकरार, अधिवक्ताओं का आंदोलन बरकरार
30 दिनों से रिम्स में चल रहा था इलाज
बता दें कि हेमेंद्र प्रताप देहाती का शनिवार शाम रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. करीब 30 दिनों से उनका इलाज रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. सांस लेने में तकलीफ, सांस की नली में संक्रमण के साथ पेशाब में समस्या हो रही थी. उनका मेडिसिन विभाग के डॉ संजय सिंह की देखरेख में इलाज चल रहा था. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-big-success-for-security-forces-in-balakot-two-terrorists-killed-search-operation-continues/">जम्मू-कश्मीर: बालाकोट में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
1969 में पहली बार बिहार विधानसभा के सदस्य हुए थे निर्वाचित
गत 12 दिसंबर को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर उनका हालचाल जानने रिम्स पहुंचे थे और जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. गौरतलब है कि 1969 में पहली बार हेमेंद्र प्रताप देहाती बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. देहाती मधु कोड़ा के शासनकाल बेटे भानु प्रताप शाही के जेल जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की कमान संभाल चुके थे. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/deadly-cold-wave-in-north-india-98-people-died-due-to-heart-and-brain-attack-in-a-week-in-kanpur/">उत्तरभारत में जानलेवा शीत लहर, कानपुर में एक सप्ताह में हार्ट और ब्रेन अटैक से 98 लोगों की मौत [wpse_comments_template]