Arun Kumar
Garhwa : गढ़वा जिले के खरौंधी प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की दूसरी बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण की मांग की गयी. कहा गया कि अनुपस्थित पदाधिकारी दो दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण प्रखंड कार्यालय को जमा करेंगे.सर्वसम्मति से बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये. बैठक में कहा गया कि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा केसीसी लाभुकों के आवेदन किस आधार पर प्रखंड कार्यालय को लौटाये गये, केवल 15 आवेदन को केसीसी स्वीकृति क्यो मिली, किस कारण शाखा प्रबंधक द्वारा कम आवेदनों की स्वीकृति दी गयी,इसका जवाब शाखा प्रबंधक होली बाद प्रखंड कार्यालय को दे.
इसे भी पढ़ें-निरसा : महिला की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार
वही बैंक में कितने समूह को लोन अभी तक दी गयी इसकी भी जानकारी दें. बैंक शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया प्रखंड के सभी समूह को लोन दिया गया है. जिस पर 20 सूत्री अध्यक्ष ने समूह वार सूची लोन की राशि सहित प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराए. मनरेगा बीपीओ 15 दिनों से लगातार कार्यालय में अनाधिकार रूप से अनुपस्थित हैं. बीपीओ प्रखंड कार्यालय क्यों नहीं आ रहे हैं उनके स्पष्टीकरण की मांग की जाये. इसके अलावे बैठक में कई प्रस्ताव लाये गये.
इसे भी पढ़ें-बेरमो : तीन दिन से लापता युवक का शव जंगल से बरामद
वही 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने बताया कि प्रखंड में लगभग 1000 पेंशन धारियों के आवेदन स्वीकृत थे, लेकिन उनकी पेंशन राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा था. बैठक में पेंशनधारियों का भुक्तान करने का प्रस्ताव लाया गया था,जिसमें अभी तक 700 पेंशनधारियों की पेंशन राशि का भुगतान किया जा चुका है. साथ ही अन्य पेंशनधारियों की पेंशन राशि का भुगतान जल्द करने की बात कही गयी है. इस दौरान बीडीओ गणेश महतो, विधायक प्रतिनिधि उपेंद्र दास, बीस सूत्री सदस्य शिवकुमार यादव,बीईईओ राकेश कुमार,प्रमुख धर्मराज पासवान, सांसद प्रतिनिधि रामखेलावन पासवान,समशुदीन अंसारी, बदरे आलम सहित सभी समिति सदस्य उपस्थित थे.