Garhwa : रंका में JMM के कई नेताओं ने AIMIM का दामन थाम लिया है. जेएमएम के गढ़वा-रंका विधानसभा प्रभारी डॉ. एमएन खान के नेतृत्व में जेएमएम के कई नेताओं ने एआईएमआईएम ज्वाइन कर लिया. मौके पर AIMIM के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार रजक ने कहा कि मुसलमान, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों का भविष्य केवल AIMIM पार्टी में ही सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें :NTPC पर केंद्र की कार्रवाई के आदेश को दो महीने से दबाये बैठे हैं DFO
इन नेताओं ने AIMIM में किया ज्वाइन
AIMIM की सदस्यता ग्रहण करने वालों में हसनैन अंसार, शमशाद अंसारी, राकेश कुमार रवि, अख्तर अली, सद्दाम हुसैन, गुलराज अंसारी, दीपक कुमार सिंह, अनीस अंसारी, आमिद अंसारी, वकील अंसारी, नजबुल्लाह अंसारी, नजबुद्दीन अंसारी, के साथ दर्जनों समर्थको ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर सोशल मीडिया प्रभारी मजहर हुसैन, प्रखंड महामंत्री मोबिन अंसारी, प्रखंड युवा कोषाध्यक्ष खुशदिल अंसारी, प्रखंड सचिव मुन्तजिर आलम, प्रखंड युवा सचिव कामेश कुमार, रवि मानपुर पंचायत, युवा अध्यक्ष जुबैर अंसारी, मानपुर मीडिया प्रभारी मजीद अंसारी दुधूवाल पंचायत कोषाध्यक्ष कामिल अंसारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें :ये किरदारों की बस झांकी है, कई नाम आने बाकी हैं : बाबूलाल