Search

गढ़वा: रंका में पत्रकारों का होली मिलन समारोह संपन्न

Arun Kumar Garhwa: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में रंका में होली मिलन समारोह हुआ. जिले के रंका अनुमंडल मुख्यालय स्थित महिमा मैरेज हॉल में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जिले भर के प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के पत्रकार जुटे. कार्यक्रम में कई राजनैतिक एवं सामाजिक संगठन के लोगों ने शिरकत की. मौके पर सभी लोगों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली की बधाई दी. पवन कुमार पांडेय और संतोष कुमार राम ने होली गीत की प्रस्तुति की. पत्रकार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संघ द्वारा पत्रकारों के हित में काफी बेहतर काम किया जा रहा है. संघ के सदस्य स्वच्छ पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं. यही संघ की असली ताकत है. इसे भी पढ़ें-   मोरहाबादी">https://lagatar.in/holi-will-be-dull-for-the-footpath-shopkeepers-of-morhabadi-only-30-percent-of-the-shops-could-be-shifted/">मोरहाबादी

के फुटपाथ दुकानदारों की फीकी रहेगी होली, 30 प्रतिशत दुकानें ही हो पायी शिफ्ट        
कहा कि पत्रकारों के सम्मान के लिए गलत तत्वों से हमेशा दूर रहें. कहा कि लोकतंत्र का यह चौथा स्तंभ समाज का धरोहर होता है. ऐसे में पत्रकारों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है. सभी लोग सच्ची एवं निष्पक्ष पत्रकारिता के बल पर समाज में अपनी भूमिका का निर्वहन करें. लोगों ने कहा कि समाज के साकारात्मक उद्देश्यों के साथ पत्रकारिता से समाज को समृद्ध किया जा सकता है. हमेशा ध्यान रखें कि खबरों में खुद पक्षकार बनने से बचें. इस अवसर पर रूपेश सिंह, सूरज प्रकाश, रजनीश कुमार बंटी, सोनू कुमार, रामा शंकर चौबे, सतीश सिन्हा, संजय प्रसाद, सिकंदर प्रजापति, उज्जवल विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार और विकास साहू समेत कई पत्रकार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-   विनोद">https://lagatar.in/vinod-kapri-asked-pm-modi-will-gujarat-files-not-stop-the-release-of-the-film/">विनोद

कापड़ी का पीएम मोदी से सवाल, गुजरात फाइल्स फिल्म की रिलीज तो नहीं रोकेंगे! [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp