साल 36 सरकारी कंपनियों को बेच देगी मोदी सरकार
सभी लोग मास्क लगाकर रोड पर चलें
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी लोग मास्क लगाकर रोड पर चलें. बैठक में भीड़ वाली जगह पर नहीं जाने एवं रंका सब्जी बाजार रंका से दूर अंधारी बगीचा में लगाने का निर्णय लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सभी लोगों को मास्क लगाना है. एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाकर रहना है. कोविड से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन करना है. तभी कोरोना से जंग जीत सकते हैं. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/bharat-biotech-told-do-not-feed-paracetamol-and-painkiller-to-children-after-taking-vaccine/">भारतबायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर [wpse_comments_template]

Leave a Comment