Garhwa : पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कल्याणपुर दानरो नदी तट पर 170 फुट लंबा छठ घाट एवं पुलिस लाइन स्थित दानरो नदी के तट पर 150 फुट लंबा छठ घाट निर्माण के लिये भूमि-पूजन एवं शिलान्यास किया. इस अवसर पर मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि गढ़वा जिले में महापर्व छठ बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. लोक आस्था के इस महापर्व में गढ़वा के माताओं-बहनों की अनंत आस्था है. दानरो नदी के बाकी छठ घाट के मुकाबले कल्याणपुर एवं पुलिस लाइन स्थित दानरों नदी का तट संकरा है. यहां माता-बहनों के लिए छठ घाट का निर्माण जरुरी था. इसे भी पढ़ें-
Dhanbad">https://lagatar.in/dhanbad-news-of-relief-from-corona-investigation-report-of-2356-found-negative/">Dhanbad : कोरोना से राहत की खबर, 2356 की जांच रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी
सभी छठ घाटों की तैयारी जोरदार हुई है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/4444-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> कारण यह है कि पुलिस लाइन छठ घाट पर छठव्रती पूरी रात रूकते हैं. विगत वर्ष कोराना महामारी के कारण छठ महापर्व का उल्लास थोड़ा फीका पड़ गया था. परंतु इस बार गढ़वा जिले के सभी छठ घाटों की तैयारी जोरदार हुई है. श्री ठाकुर ने यह भी कहा कि विगत वर्ष एवं इस वर्ष कल्याणपुर स्थित आवास पर उनका परिवार छठ पर्व कर रहे है. छठ मैया के आशीर्वाद से अगर अगले वर्ष हमें करोना से मुक्ति मिलती है तो हमारा परिवार भी छठ घाट पर जाकर छठ व्रत करेगा. इसे भी पढ़ें-
Garhwa">https://lagatar.in/garhwa-big-success-for-police-three-arrested-for-plotting-robbery/">Garhwa : पुलिस को बड़ी सफलता, लूट की साजिश रचते तीन धराये
ये थे मौजूद
मौके पर कल्याणपुर मुखिया विनोद चंद्रवंशी, पंचायत समिति सदस्य ताहिर अंसारी, पूर्व मुखिया अशोक चंद्रवंशी, न्यू स्टूडेंट क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत पांडे, पंडा मिश्रा, उमेश चंद्रवंशी, झामुमो युवा नेता धनंजय पासवान, सूरज चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, धीरेंद्र चौबे, वीरेंद्र तिवारी, विधायक प्रतिनिधिआशुतोष पांडे, अनुमंडल पदाधिकारी एम राजेश्वरम, अंचल अधिकारी मयंक भूषण, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद झा, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संजय पांडे, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिन्हा, नगर पंचायत प्रथम अध्यक्ष अनिता दत्त, कोषाध्यक्ष पप्पू गुप्ता आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment