Arun Kumar Garhwa : गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने ईद के मौके पर शहर के बाजार समिति के समीप स्थित ईदगाह में गले मिलकर लोगों को ईद की बधाई दी. साथ ही उन्होंने ऊंचरी मस्जिद, मदरसा सहित गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव बेलचांपा, प्रतापपुर, संग्रहे, दरमी, चमरही, पतसा, ओखरगाड़ा, वीरबांध, ओबरा, अंचला में जाकर लोगों से मिले और ईद की बधाई दी. इसे भी पढ़ें-मौसम">https://lagatar.in/weather-jamshedpur-temperature-dropped-by-2-4-degrees-the-wind-will-blow-tomorrow-it-will-rain/">मौसम
जमशेदपुर: 2.4 डिग्री गिरा तापमान, कल भी हवा चलेगी, होगी बारिश मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि ईद आपसी भाईचारा एवं एकता के प्रतीक का त्यौहार है. खुशियों के इस त्यौहार के मौके पर सभी लोग आपसी गिला शिकवा भूलकर एक दूसरे को गले लगाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व एक माह तक कठिन रोजा रखा जाता है. यह रोजा इस बात को दर्शाता है कि हमें अपने आप पर पूरी तरह से काबू रखना चाहिए. भूख और प्यास से जी मचल उठे फिर भी लोग अल्लाह के प्रति समर्पित होकर अपने भूख प्यास पर काबू रखते हैं. इससे सभी कुरीतियों एवं बुराइयों पर भी विजय प्राप्त करने का संदेश मिलता है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-30-tonnes-of-illegal-coal-laden-truck-seized-businessmen-absconding/">बेरमो
: 30 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, धंधेबाज फरार मौके पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, समाजसेवी डॉ. यासीन अंसारी, झामुमो जिला प्रवक्ता धीरज दुबे, डॉ. अनिल साव, डॉ. असजद अंसारी, समाजसेवी शौकत खान, सदर मदनी खान, विधायक प्रतिनिधि नसीम अख्तर, प्रखंड अध्यक्ष फुजैल अहमद सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
गढ़वा : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा- ईद आपसी भाईचारा और एकता के प्रतीक का त्यौहार है

Leave a Comment