Search

गढ़वा : मंत्री मिथिलेश ठाकुर का प्रयास लाया रंग, बाईपास निर्माण की अंतिम बाधा हुई दूर

Garhwa : गढ़वा बाईपास सड़क निर्माण की अब अंतिम बाधा दूर हो गई है. अचला में कब्रिस्तान के समीप फ्लाईओवर निर्माण की सहमति बन गई है. गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर का प्रयास रंग लाया और यह बाधा दूर करने में सफलता मिल गई है. बाईपास निर्माण के इस बाधा के दूर हो जाने पर मंत्री श्री ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित एनएचएआई एवं राज्य सरकार के पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है. यह जानकारी देते हुए मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यदि इरादे नेक हों और प्रयास सच्चा व ईमानदार हो तो सफलता आज नहीं तो कल मिलती ही है. ऐसा ही अचला-नवाडीह कब्रिस्तान मामले में हुआ है. उन्होंने कहा कि हम सबका सम्मिलित प्रयास रंग लाया और गढ़वा बाईपास के अधूरे पड़े भाग के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया. अचला-नवाडीह कब्रिस्तान के ऊपर फ्लाईओवर बनाने की सहमति राज्य एवं केंद्र सरकार की हाई लेवल मीटिंग में बनी है. अब इसका ड्रॉइंग डिजाइन की स्वीकृति के बाद कार्य आरंभ हो जाएगा. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि बाईपास निर्माण के आरंभ में ही इस मुद्दे को स्थानीय लोगों ने रखा था. उसके बाद उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से पत्राचार किया. कहा कि या तो सड़क का अलाइनमेंट बदला जाये या कब्रिस्तान के ऊपर फ़्लाइओवर बनाया जाए. अधिकारियों ने इसमें अपनी असमर्थता जाहिर की.

लगातार केंद्रीय मंत्री और एनएचएआई के अध्यक्ष से की बात

इसके लिए उन्होंने 22 जून 2021, 28 अक्टूबर 2021, 11 मार्च 2022 एवं 8 फरवरी 2023 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं एनएचएआई के अध्यक्ष आदि पदाधिकारियों को कई बार पत्राचार किया. इसके बाद मिथिलेश ठाकुर ने केंद्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली जाकर मुलाक़ात की. इस दौरान कब्रिस्तान बचाओ समिति का एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ था. श्री गडकरी ने ध्यान पूर्वक प्रदेश के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर की सारी बातों को सुना एवं जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया था. उन्होंने राज्य सरकार से भी प्रस्ताव मांगा. अगले ही दिन मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव एवं पथ निर्माण सचिव से बात कर प्रस्ताव भिजवा दिया. इस बीच लगातार एनएचएआई के चेयरमैन, मेंबर एवं स्थानीय अधिकारियों से वार्ता जारी रखी तथा लगातार इस मुद्दे पर अपडेट लेते रहे. अब इसपर सहमति बनी है और बहुत ही जल्द बाईपास निर्माण की अंतिम बाधा भी दूर हो जाएगी.

विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि कई पूर्व जनप्रतिनिधि, बड़े पद पर आसीन वर्तमान जनप्रतिनिधि सहित एनएचएआई के सम्मानित सदस्य आदि इसके विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी भड़ास निकाल रहे थे. कुछ ने तो इसकी स्वीकृति से पहले ही इसका शिलान्यास भी कर दिया था. वे किसी भी कीमत पर इसे नहीं बनने देने की मांग कर रहे थे. लेकिन मंत्री ने उसी दिन कहा था कि ऐसी ताकतों को मुंह की खानी पड़ेगी. आज वही हुआ. लेकिन कोई बात नहीं देर से ही सही पर लोगों को न्याय मिला. श्री ठाकुर ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है. जिन्हें मिर्ची लग रही है, लगे. उनकी नकारात्मक राजनीति का एक और मुद्दा खत्म हो गया. जनभावनाओं का सम्मान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं नितिन गडकरी का हृदय से मिथिलेश ठाकुर ने आभार व्यक्त किया है.

मंत्री मिथिलेश ठाकुर के प्रयास और केंद्रीय मंत्री गडकरी की संवेदनशीलता से मिली सफलता : धीरज 

[caption id="attachment_679915" align="alignleft" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/20-8-300x200.jpg"

alt="धीरज दुबे" width="300" height="200" /> धीरज दुबे[/caption] झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे ने कहा कि केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कि संवेदनशीलता एवं गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के लगातार प्रयास से अचला में फ्लाईओवर निर्माण की सहमति मिली है. इसके लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी एवं झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर का गढ़वावासियों की ओर से वे आभार व्यक्त करते हैं. इस कार्य में मंत्री श्री ठाकुर का प्रयास रंग लाया है. उन्होंने कहा कि मंत्री श्री गडकरी ने देश के संवेदनशील नेता के रूप में बड़ी पहल करते हुए मानवता को प्राथमिकता दिया है. इन्होंने दल व राजनीति से ऊपर उठकर जनता की भावनाओं को प्राथमिकता दिया है.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ईमानदार प्रवृत्ति को सलाम : आबेदीन खान

[caption id="attachment_679917" align="alignleft" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/21-7-300x200.jpg"

alt="आबेदीन खान" width="300" height="200" /> आबेदीन खान[/caption] गढ़वा सदर मदनी खान उर्फ जैनुल आबेदीन खान ने कहा है कि अचला कब्रिस्तान पर फ्लाईओवर निर्माण की सहमति में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के लगातार प्रयास एवं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ईमानदार प्रवृत्ति एवं निष्पक्ष सोच से ही सफलता मिली है. मंत्री श्री गडकरी स्वच्छ छवि के हर दिल अजीज नेता हैं. उन्होंने हम सभी की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया. इसके लिए पूरे गढ़वावासियों एवं अल्पसंख्यक समाज की तरफ से दोनों मंत्रियों को आभार. उन्होंने कहा कि बाईपास का सीमांकन पूर्व में कब्रिस्तान के बाहर से किया गया था, परंतु कुछ लोगों ने अपनी राजनीतिक लाभ के लिए मैप में बदलाव करा कर निर्माण कार्य को पेंचीदा बना दिया. इस कार्य में सफलता का पूरा श्रेय मंत्री श्री गडकरी की विचारधारा एवं मंत्री श्री ठाकुर के प्रयास को जाता है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/there-was-an-attempt-to-strangle-democracy-during-emergency-laxmikant-bajpai/">पलामू

: आपातकाल में लोकतंत्र का गला घोंटने का किया गया था प्रयास : लक्ष्मीकांत बाजपेयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp