Garhwa : गढ़वा जिलांतर्गत रमकंडा थाना मुख्यालय से 24 घंटे से लापता युवक राकेश प्रसाद गुप्ता का शव गांव के ही नदी से बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने घटना के पीछे हत्या की आशंका जताया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राकेश मंगलवार सुबह घर से निकला था. उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा. उसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू की, पर कही कुछ पता नहीं चला. बुधवार की सुबह नदी किनारे शव मिलने के बाद गांव में मातम छा गया. इसे भी पढ़ें – सुरक्षा">https://lagatar.in/security-forces-killed-five-terrorists-in-just-one-hour/">सुरक्षा
बलों ने महज एक घंटे में पांच आतंकियों को मार गिराया राकेश के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट भी लगी है. थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों के आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिल्हाल सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें – मनचले">https://lagatar.in/unique-punishment-for-molesting-man-junior-doctors-of-rims-donated-blood/">मनचले
को अनोखी सजा, रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने कराया रक्तदान [wpse_comments_template]
गढ़वा : लापता युवक का शव मिला, हत्या की आशंका

Leave a Comment