Search

गढ़वा: मनरेगा योजना में गड़बड़ी, दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज

Garhwa: अनुमंडल पदाधिकारी बंशीधर नगर आलोक कुमार के नेतृत्व में धुरकी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं की जांच की गई. डीसी रमेश घोलप के निर्देश पर टीम गठित कर जांच की गयी. जांच में धुरकी प्रखंड के गनियारी कला पंचायत में 14 योजनाओं में अनियमितता पाई गई थी. बता दें कि डीसी ने डीडीसी राजेश कुमार राय को मनरेगा की 14 योजनाओं में हुई अनियमितता में संलिप्त मुखिया, मेट, वार्ड सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक, कनिय अभियंता व सहायक अभियंता समेत अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. जिस पर निदेशक डीआरडीए दिनेश सुरीन के द्वारा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. बताया जाता है कि इसमें मिट्टी मोरम पथ निर्माण की 3 योजनाएं, मिट्टी मोरम रोड मरम्मती की 2 योजनाएं और वर्ष 2016-17 व 2018-19 की कूप निर्माण की 4 योजनाएं, बकरी शेड निर्माण की 4 योजनाएं और डोभा निर्माण की 1 योजना है. इसी की जांच की गयी. इसमें मुखिया, मेट, वार्ड सदस्य, ग्राम रोजगार सेवक, उप मुखिया, पंचायत सचिव, कार्यपालक अभियंता अनुसंधान प्रमंडल, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और सामग्री आपूर्ति करने वाले वेंडर समेत कई लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई. इसे भी पढ़ें-  रेलवे">https://lagatar.in/elderly-people-are-no-longer-exempted-on-railway-tickets-rahul-gandhi-furious-at-modi-government-said-for-his-friends-he-breaks-even-the-stars/">रेलवे

टिकट पर बुजुर्गों को अब छूट नहीं, मोदी सरकार पर भड़के राहुल गांधी, कहा, अपने मित्रों के लिए तो तारे तक तोड़ लाते हैं…
डीसी रमेश घोलप ने कहा कि मनरेगा व सरकार की अन्य सभी जन कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए उसे धरातल पर उतारा जाए. किसी भी योजना में होने वाली गड़बड़ी व अनियमितता को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. मनरेगा योजनाओं में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे भी कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- ईडी">https://lagatar.in/pm-narendra-modi-is-making-ed-a-weapon-defaming-congress-and-accusing-sonia-gandhi/">ईडी

को हथियार बना कांग्रेस को बदनाम व सोनिया गांधी पर आरोप लगा रहे पीएम नरेंद्र मोदी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp